धर्मदास दरबार में खाटू श्याम के गूंजे जयकारे
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_97.html
नागपुर। जरीपटका स्थित स्वामी धर्मदास दरबार मे साईं अटलराम साहब का 67 वे स्मृति महोत्सव में आयोजित धार्मिक आयोजनों के माध्यम से उनका पुण्यस्मरण किया गया. त्रिदिवसीय महोत्सव मे खाटू वाले श्याम बाबा का भजनो का गुणगान हुआ। पाठ का भोग और आरती, पल्लव से कार्यक्रमों का विराम हुआ। नगर के संतो व ब्राह्मणों का भोज हुआ. बड़ी संख्या में संगत ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
दरबार मे महंत मोहनदास ठकुर, फकीरा साईं, साईं कमल कुमार जग्यासी, भाई शामनदास तुलस्वानी, पी डी केवलरामानी, दादा तुलसीदास खुशालानी, चुन्नीलाल चेलानी, सुरेश जग्यासी, सुशील उदासी, सुनील महाराज, नरेश त्रिवेदी, डॉ पुष्पा उदासी, मुरजमल स्वामी, नंदलाल मधान, राधाराम माखीजा, अर्जुनदास जग्यासी, मनोहरलाल चावला, महेश बठेजा, जगदीश वंजानी की मौजूदगी रही।
