श्रमिक नेता संजय कटकमवार टी यु सी सी के राष्ट्रीय सचिव चुने गए
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_61.html
नागपुर। श्रमिक हितों की रक्षा व अधिकार के लिए ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर टीयुसीसी का 12वां राष्ट्रीय अधिवेशन 15 से 17 नवंबर 2025 दिल्ली में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में नागपुर महाराष्ट्र के श्रमिक नेता संजय कटकमवार को राष्ट्रीय सचिव चुना गया।
नागपुर निवासी संजय कटकमवार कई दशकों से श्रमिकों के हितों की रक्षा न्याय के लिए लड़ रहे हैं, श्रमिकों से जुड़े मुद्दों को मजबूतई से उठना ही उनकी प्राथमिकता रही है। उनके सचिव पद पर निर्वाचित होने पर सुधाकर धुर्वे, अन्ना बरगट, अजय यादव, प्रदीप पवार, कमलदीप सिंग कोचर, फीरोज पठान, नरेंद्र चुंग, नानेश्वर हमने आदि ने बधाई डेकर अभिनंदन किया।
