डायबेटिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ‘डायबिटीज इंटेंसिफिकेशन स्ट्रैटेजीज’ विषय पर वैद्यकीय शिक्षा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_687.html
बाएं से दाएं - डॉ. पूजा जाधव, केतकी अंबुलकर तेलंग, शैलेन्द्र गंजेवार, शांतनु सेनगुप्ता, प्रभाकर देशपांडे, मुकुंद गनेरीवाल, शंकर खोबरागड़े, नितिन वडस्कर।
नागपुर। डायबेटिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया, नागपुर चैप्टर (2025–26) ने “डायबिटीज इंटेंसिफिकेशन स्ट्रैटेजीज” विषय पर अपना निरंतर वैद्यकीय शिक्षा कार्यक्रम सफलतापूर्वक बुधवार, 26 नवम्बर 2025 को रात्रि 9:00 बजे होटल तुली इम्पीरियल, रामदासपेठ, नागपुर में आयोजित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ नितिन वडस्कर, अध्यक्ष – डाइबिटीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया नागपुर के स्वागत भाषण से हुई।
पहला वैज्ञानिक सत्र डॉ वी. दशपुत्र, डॉ मनोहर सरडा और डॉ. जयंत केलवाडे ने संचालित किया।
डा. केतकी अम्बुलकर तेलंगने “ऑल राउंड इंटेंसिफिकेशन फॉर ग्लाइसेमिक एंड नॉन-ग्लाइसेमिक बेनिफिट्स टू लाइव वेल विद डायबिटीज” विषय पर व्याख्यान दिया।
दूसरा सत्र डा. पी. के. देशपांडे, डा. मुकुंद गणेरिवाल और डा. शांतनु सेनगुप्ता द्वारा संचालित किया गया।
डा. शैलेंद्र गंजेवार ने “ऑल राउंड इंटेंसिफिकेशन – रोल ऑफ डैपाग्लिफ्लोज़िन फॉर ग्लाइसेमिक एंड नॉन-ग्लाइसेमिक कंट्रोल” पर केस डिस्कशन प्रस्तुत किया।
“क्रैक द केस: डायबिटीज एडिशन” शीर्षक से मेडिकल क्विज डॉ. शंकर खोब्रागडे द्वारा आयोजित किया गया, जिसे प्रतिभागियों का उत्साहपूर्ण प्रतिसाद मिला।
कार्यक्रम का समापन डा. पूजा जाधव, मानद सचिव – डाइबिटीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया नागपुर (2025–26) के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
कार्यक्रम में चिकित्सकों और विशेषज्ञों की उत्कृष्ट तथा प्रशंसनीय भागीदारी रही और इसे वैज्ञानिक दृष्टि से अत्यंत उपयोगी व इंटरैक्टिव पाया गया।
