दीनदुखीयों की सेवा ईश्वर सेवा के समान होती है : राजेश आहुजा
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_19.html
ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से चलाये जा रहे पूर्णब्रह्म अभियान के अंतर्गत आयोजन
नागपुर। दीनदुखीयों की सेवा ईश्वर सेवा के समान होती है. ईसलिये यथाशक्ती हमने यह कार्य करते रहना चाहिये ऐसे विचार डब्लू सी एल के सेवानिवृत्त अधिकारी राजेश आहुजा ने व्यक्त किये है. निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों के लिये ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से चलाये जा रहे पूर्णब्रह्म अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में राजेश आहुजा बोल रहे थे. ईस अवसर पर मेसाॅनिक लाॅज के महिला विंग की निलिमा श्रीवास्तव अतिथी के रूप में उपस्थित थी.
उपरोक्त कार्यक्रम में खापरखेडा स्थित संजीवनमाला वृध्दाश्रम को पूर्णब्रह्म अभियान अंतर्गत आज एक (एल ए डी) टी वी, एक वाशिंग मशीन तथा कुछ खाद्य सामुग्री प्रदान की गई . युनायटेड किंगडम में सेवारत नागपुरवासी डॉ फातिमा सुरजेवाला द्वारा प्राप्त दानराशी से उपरोक्त साधन एवं सामग्री वृध्दाश्रम को प्रदान की गई. ईस सहयोग के लिये डाॅ फातिमा सुरजेवाला तथा प्राचार्य डॉ उर्मिला डबीर का वृध्दाश्रम संचालक प्राजक्ता चक्रवर्ती और लक्ष्मीकांत बाबा ने आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में डॉ देविका श्रीवास्तव और डॉ शुभा मिश्रा ने उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में आश्रमवासियों के सेवार्थ कुछ राशी प्रदान की. ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा, पूर्णब्रह्म अभियान प्रमुख सुरेश उरकुडे, सेवा समिती सदस्य कालिंदीनी ढुमणे, विनिता आहुजा, त्रिपद मिश्रा, रोशन सहारे आदी कार्यक्रम में उपस्थित थे.

