पंजाबी आनंद महोत्सव की जबरदस्त तैयारियां
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_33.html
श्रीराम मानव सेवा समाज ईश्वर भवन में विशाल आयोजन
नागपुर। श्रीराम मानव सेवा समाज ईश्वर भवन समिति के तत्वावधान में पंजाबी संस्कृति को समर्पित नववर्ष मिलन एवं पंजाबी आनंद महोत्सव का भव्य आयोजन रविवार 4 जनवरी 2026 को क्वेटा कालोनी स्थित ईश्वर भवन में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में पंजाबी संस्कृति पर आधारित प्रश्नमंच और गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पंजाबी खानपान के स्टाल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आयोजन की तैयारियां उत्साहपूर्वक जारी हैं।
महोत्सव का उद्घाटन राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी समाजसेवी नरेंद्र सतीजा द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रामनारायण खुराना करेंगे। संस्था के सचिव कृष्णगोपाल की संकल्पना पर आधारित इस अनूठे आयोजन में वरिष्ठ समाज सेवियों का सत्कार किया जाएगा और स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। विशेष रूप से सहयोगियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन कमल शर्मा और डा विजेंद्र बत्रा करेंगे। सफलतार्थ ओमप्रकाश खुंगर, सुभाष हुडिया, किशोर बुधराजा, सुनील चचडा के अलावा पंजाबी महिला मंच की मीना चुघ, नीरू पाहवा, ज्योति चचडा, मोनिका बुधराजा आदि प्रयासरत हैं।
