आज गोवर्धन को लगेंगे 56 भोग
भागवत में मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
नागपुर। खामला में आडवानी परिवार की ओर से आयोजित भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सोत्साह मनाया गया।कथा में वक्ता दामोदर दास जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम रामजी के विषय में बताया कि भगवान रामजी अपने पिता की आज्ञा लेकर 14 वर्ष वनवास गए। इतने आज्ञाकारी पुत्र थे वे की 14 वर्ष वन में काटे। साथ ही शबरी के झूठे बेर खाये। इस प्रकार भगवान ने भक्तों के भाव पूरे किये क्योंकि भगवान ने गीता में कहा -- *ये यथा मां प्रपद्यन्ते तांस्तथैव भजाम्यहम्।मम वर्त्मानुवर्तन्ते मनुष्याः पार्थ सर्वशः।।* जिसका जैसा भाव होगा मैं पूरा करूँगा।
इसके पश्चात श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया और सबमें बधाई बांटी। साथ ही माखन मिसरी का वितरण भी हुआ। आज भागवत कथा में भगवान गोवर्धन की झांकी दिखाई जायेगी और गोवर्धन को 56 भोग अर्पण किये जाएंगे।भागवत की यह श्रृंखला 9 जनवरी तक चलेगी। सभी भक्त इस पाप नाशनी भागवत का रसपान करने अवश्य सहपरिवार पधारें। यह आग्रह आडवानी परिवार ने किया है।