उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम
नागपुर। कक्षा 12 वीं की छात्राओं में कैरियर के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु आर्य विद्या सभा द्वारा संचालित दयानंद आर्य कन्या विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के पिताश्री सभागृह में कैरियर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें काउंसलर उज्जवला पाटिल ने छात्राओं को 6500 कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी देते हुए अपनी अपनी रुचि व लक्ष्य के हिसाब से कैरियर चुनने की सलाह दी।
तत्पश्चात फ्लाईव्हील एविएशन अकैडमी की ओर से पलक अग्निहोत्री व बालपांडे मैडम ने छात्राओं को एविएशन फील्ड में नए-नए कॅरियर ऑप्शंस व PPT द्वारा छात्राओं को अत्यंत प्रभावशाली तरीके से जानकारी दी ।
राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी हम कार्य कर सकते हैं। प्रभारी प्राचार्या डॉक्टर सुश्री संगीता हरीरामानी ने छात्राओं को कक्षा 12वीं के पश्चात सही कैरियर चुनकर अपने जीवन में ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया व उज्जवला, पलक व बालपांडे का आभार व्यक्त किया।
आर्य विद्या सभा के पदाधिकारी अध्यक्ष अशोक कृपलानी, सचिव राजेश लालवानी, उपाध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा, सह सचिव वेद प्रकाश वाधवानी, कोषाध्यक्ष भूषण खूबचंदानी व वरिष्ठ महाविद्यालय के इंचार्ज वेद प्रकाश आर्य व अन्य समस्त पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों द्वारा दी गई जानकारी की सराहना की। इस कार्यक्रम में कनिष्ठ महाविद्यालय की सुपरवाइजर मोनिका सिंघेल, प्राजक्ता भोसले व समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन हर्षा मानवटकर ने किया।