फातिमाबी शेख साहित्य सम्मेलन में प्रवीण बागडे का काव्यपाठ
नागपुर। शिक्षा, समानता और महिला सशक्तिकरण की मशाल प्रज्वलित करने वाली भारत की पहली मराठी मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख की जयंती के अवसर पर आयोजित चौथे राज्यस्तरीय “युगस्त्री फातिमाबी शेख” साहित्य सम्मेलन के कवि सम्मेलन सत्र के लिए नागपुर के साहित्यकार एवं कवि प्रवीण बागडे का चयन किया गया है। यह साहित्य सम्मेलन ग्रामीण मुस्लिम मराठी साहित्य संस्था, श्रीरामपुर के तत्वावधान में 11 जनवरी 2026 को ऑकजीवन बैंक्वेट हॉल, बेलापुर रोड, श्रीरामपुर (जिला अहमदनगर) में आयोजित किया जाएगा।
कवि सम्मेलन में प्रवीण बागडे ‘फातिमा माई’ सहित समकालीन सामाजिक यथार्थ पर आधारित विचारोत्तेजक और प्रभावशाली कविताओं का पाठ करेंगे। सामाजिक संवेदनशीलता, प्रखर अभिव्यक्ति और परिवर्तनवादी दृष्टिकोण के कारण उनकी कविताएं पाठकों और श्रोताओं के बीच विशेष रूप से चर्चित रही हैं। प्रवीण बागडे के चयन से कवि सम्मेलन की वैचारिक गरिमा और ऊँची हुई है, तथा साहित्य जगत और काव्यप्रेमियों द्वारा उनके सहभाग का स्वागत और सराहना की जा रही है।