माता मेघा अग्रवाल एवं पुत्री मिहूं अग्रवाल कल्प भेंटवार्ता पत्रम से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_861.html
नागपुर। प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज की कृपा से संचालित कल्पकथा साहित्य संस्था परिवार व संस्थापक श्री पवनेश मिश्र आ. राधा श्री शर्मा व संवाद प्रभारी ज्योति राघव सिंह ने बताया कि कल्पकथा स्थापना माह विशेष कल्प भेंटवार्ता साहित्य में दो पीढ़ियां एक साथ कार्यक्रम में नागपुर महाराष्ट्र की माता श्रीमती मेघा अग्रवाल एवं पुत्री कु. मिहू अग्रवाल को भेंटवार्ता पत्रम से सम्मानित किया गया।
डॉ श्रीमती मंजू शकुन खरे के संयोजन के प्रेरक संवाद कार्यक्रम में प्रश्नों के उत्तर देते हुए कवयित्री मेघा अग्रवाल ने कहा कि समाज के लिए जरूरी है पहले सत्य को पहचानें और उसका अनुसरण करें। कल्पकथा के यूट्यूब चैनल पर सीधे प्रसारण के कार्यक्रम में अतिथि को सम्मानित करते हुए कल्पकथा साहित्य संस्था परिवार से डॉ श्रीमती जया शर्मा प्रियंवदा जी ने कहा कि स्थापना माह के चतुर्थ सप्ताह विशेष भेंटवार्ता कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त यशस्वी माता मेघा अग्रवाल एवं बहुमुखी प्रतिभा संपन्न पुत्री मिहूं अग्रवाल को सम्मानित करना समूचे पटल के लिए गौरव का क्षण है।
चार चरणों क्रमशः व्यक्तिगत परिचय, साहित्यिक यात्रा, दर्शकों के प्रश्न, और चटपटे प्रश्न अटपटे उत्तर, के विशिष्ठ आयोजन के अंत में वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत का गायन किया गया। तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों, सहभागी साहित्यकारों, एवं दर्शकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को विश्राम दिया गया। नागपुरवासी व परिवार में उत्साह है कि माँ पुत्री की जोड़ी की सराहना की गई व कल्पकथा परिवार की ओर से मेघा अग्रवाल व मिहूं अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
