Loading...

एनकेपी सिम्स ने IMA की अंतर चिकित्सा महाविद्यालय नृत्य प्रतियोगिता जीती


नागपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), नागपुर शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत ‘अंतर-चिकित्सा महाविद्यालय नृत्य प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। इस वर्ष प्रतियोगिता की आकर्षक थीम 'भारत के त्योहार' थी। इस आयोजन में विभिन्न पारंपरिक नृत्य शैलियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन किया गया।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों की कुल छह टीमों ने भाग लिया : 1. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर - लेझीम, 2. इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज - लावणी, 3. एनकेपी सिम्स, नागपुर - गणेश वंदना, 4. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, नागपुर - भांगड़ा, 5. एम्स, नागपुर - गरबा, 6. डीएमएमसी (दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज ) - रासलीला एनकेपी सिम्स, नागपुर ने अपनी थीम आधारित एवं आध्यात्मिक रूप से मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार डीएमएमसी, नागपुर को उनकी ऊर्जावान रासलीला प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया।

सांत्वना पुरस्कार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर को उनके पारंपरिक लेझीम नृत्य के लिए दिया गया। राष्ट्रपति विशेष पुरस्कार एम्स, नागपुर को उनकी रंगारंग गरबा प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया, जबकि सचिव विशेष पुरस्कार इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को लावणी प्रस्तुति के लिए दिया गया। इसके अतिरिक्त, IMA विशेष पुरस्कार गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, नागपुर को उनकी भांगड़ा प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागी टीमों ने अत्यंत उत्कृष्ट एवं पेशेवर प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों से भरपूर सराहना और उत्साहवर्धन मिला। सभागार दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना, प्रशिक्षक एवं कोरियोग्राफर सुश्री अवंती काटे तथा कोरियोग्राफर, योग एवं नृत्य शिक्षक श्री स्वप्निल खरे द्वारा किया गया। डॉ. राजेश सावरबांधे, अध्यक्ष, IMA नागपुर ने स्वागत भाषण दिया, जबकि डॉ. जितेंद्र साहू, मानद सचिव, IMA नागपुर ने आभार प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम डॉ. बी. के. शर्मा, संयोजक तथा डॉ. मुकुंद गनेरिवाल, अध्यक्ष के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। IMA के यूथ फेस्टिवल की आयोजन समिति - डॉ. अंजली भंडारकर, डॉ. प्रदीप राजडेरकर एवं डॉ. वैशाली खंडाईत ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक परिश्रम किया।

इस अवसर पर डॉ. मंजूषा गिरी (अध्यक्ष - निर्वाचित, IMA महाराष्ट्र राज्य), डॉ. सचिन गाठे (अध्यक्ष- निर्वाचित), डॉ. आलोक उमरे, डॉ. अनिरुद्ध देवके, डॉ. शिवानी सुले (बिदाये), डॉ. यश बनैत, डॉ. अजय देशपांडे, डॉ. शुभांगी वैरागडे, डॉ. नितिन गुप्ता, डॉ. रामविलास मालानि एवं डॉ. वैभव अग्रवाल भी उपस्थित थे। सभी प्रतिभागी चिकित्सा महाविद्यालयों के डीन एवं टीम समन्वयक भी उपस्थित रहे, जिन्हें IMA नागपुर शाखा के अध्यक्ष एवं मानद सचिव द्वारा सम्मानित किया गया।
समाचार 7312801766597445556
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list